Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आवस से संबंधित शिकायत पत्र कैसे लिखें

शिकायत समाधान हेल्प पोर्टल 0

 यह रहा **प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)** से संबंधित शिकायत पत्र का एक नमूना, जिसे आप ग्राम प्रधान, बीडीओ या जिला अधिकारी को भेज सकते हैं:



---


**प्रार्थना पत्र**  

सेवा में,  

श्रीमान ग्राम विकास अधिकारी / खंड विकास अधिकारी,  

[ब्लॉक/तहसील का नाम],  

[जनपद का नाम]।


**विषय: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र होने के बावजूद आवास न मिलने के संबंध में शिकायत।**


महोदय,  


सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], पुत्र/पुत्री/पत्नी श्री [पिता/पति का नाम], निवासी [गांव, पोस्ट, थाना, जनपद] का स्थायी निवासी हूँ। मेरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और कच्चे घर में निवास करता है, जो बरसात व अन्य मौसमों में रहने योग्य नहीं है।


मैंने **प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)** के अंतर्गत आवेदन किया था और मेरी स्थिति पूरी तरह से इस योजना की पात्रता में आती है, फिर भी अब तक मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिला है, जबकि कई अन्य लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है।


मैंने ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।


अतः आपसे निवेदन है कि मेरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत कराया जाए, ताकि मैं भी एक पक्के घर में रहने का सपना साकार कर सकूं।


सधन्यवाद।


भवदीय,  

[आपका नाम]  

मोबाइल नंबर: [अपना नंबर लिखें]  

तारीख: [दिनांक डालें]  

हस्ताक्षर: ___________


---

  • पुराने

    प्रधानमंत्री आवस से संबंधित शिकायत पत्र कैसे लिखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ